पाकिस्तान 1999 जैसी हरकत दोबारा कभी करने की कोशिश नहीं करे: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान 1999 जैसी हरकत दोबारा कभी करने की कोशिश नहीं करे। सेना प्रमुख ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान फिर कभी ऐसा नहीं करना चाहिएगा। हम उन्हें कभी भी सफल नहीं होने देंगे, चाहे वे किसी भी ऊंचाई तक जाएं, हम हमेशा उनके पास वापस आएंगे। वे फिर से ऐसा करने की हिम्मत कभी नहीं करेंगे। पाकिस्तान के पीएम के बयान पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम पाकिस्तान की सच्चाई से वाकिफ हैं, इसलिए हमें किसी भी बयान से पीछे नहीं हटना है। हमारी खुफिया एजेंसियों ने पुलवामा में जो कुछ हुआ था, उसका पर्याप्त सबूत दे दिया था। आपको बताते जाए कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वाशिंगटन स्थित यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में स्वीकार किया।