लोक कलाकार भिखारी ठाकुर स्मृति समारोह 27-28 जुलाई को

भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी, गायक एवं लोक जागरण के सन्देश वाहक स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की स्मृति में रवीन्द्र भवन के सभागार में भोजपुरी साहित्य अकादमी द्वारा 27 एवं 28 जुलाई को स्मृति समारोह मनाया जाएगा। समारोह में विमर्श, नाट्य प्रस्तुति एवं गायन सभाएँ होंगी। पहले दिन 27 जुलाई को शाम 5:30 बजे ‘भिखारी ठाकुर की नाट्य चेतना‘ पर विमर्श होगा। इसमें सुप्रतिष्ठित नाटककार एवं रंग निर्देशक श्री संजय उपाध्याय तथा सुप्रतिष्ठित नाटककार एवं रंग समीक्षक श्री ऋषिकेश वक्तव्य देंगे। शाम 7:30 बजे श्री संजय उपाध्याय निर्देशित ‘बिदेसिया‘ का मंचन किया जायेगा। समापन दिवस 28 जुलाई को शाम 7:30 बजे सुविख्यात भोजपुरी गायिका और राज्य शासन के देवी अहिल्या राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित पद्मभूषण श्रीमती शारदा सिन्हा का गायन होगा।