निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 संबंधी बैठक सम्पन्न

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री संदीप सक्सेना की अध्यक्षता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक हुई। बैठक में 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने, मतदाता की फोटो क्वालिटी का परीक्षण, बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन, निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशन और विशेष शिविरों के आयोजन पर चर्चा की गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने निर्वाचन संबंधी कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल, कलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथौड़े तथा स्टेट इलेक्ट्रानिक डेव्हपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।