अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को
Spread the love

वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 29 जुलाई को मिन्टो हॉल में सुबह 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वन रक्षक श्री सुमेरीलाल यादव को सतपुड़ा लैंडस्केप टाइगर पार्टनरशिप हीरो अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। श्री सिंघार किंगडम ऑफ टाइगर्स फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में कहानी पुस्तिका ‘बाघों की कहानी-मुन्ना की जुबानी’ और ‘बाघ बनायें-बाघ बचायें’ का विमोचन होगा। संजय टाइगर रिजर्व का प्रतीक चिन्ह जारी होगा। ‘हिडन वाइल्डरनेस ऑफ मध्यप्रदेश’ वृत्त चित्र प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होंगे। विजेता लघु वृत चित्र का प्रदर्शन किया जायेगा। श्री फरहान खान द्वारा निर्मित लघु वृत्त चित्र ‘किंगडम ऑफ टाइगर’ का प्रदर्शन होगा। मध्यपदेश में सक्रिय वन्य प्राणी प्रबंधन एवं वन सुरक्षा के लिये ‘एम-स्ट्राइप’ पर कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री एल. कृष्णमूर्ति प्रस्तुतिकरण देंगे। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री संजय शुक्ला ‘कान्हा टाइगर रिजर्व’ लघु वृत्तचित्र का प्रदर्शन करेंगे। मानव-वन्य प्राणी द्वन्द, बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 50 वर्ष, पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की पुन:स्थापना, सफेद बाघ आदि पर लघु वृत्त चित्र और प्रस्तुतिकरण होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!