पति ने दी पत्नी की सुपारी

पति ने दी पत्नी की सुपारी
Spread the love

हरी नगर के व्यापारी की हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी देने वाला व्यक्ति भी हरी नगर का रहने वाला है। उसे शक था कि उसकी पत्नी के व्यवसायी से अवैध संबंध है। सुपारी देने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए कांवड़ लेने चला गया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से बर्टा पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार व्यवसायी 23 जुलाई को घर से बाहर था, तभी किसी ने गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की। गोली कार के शीशे में लगी और व्यवसायी बाल-बाल बच गया। व्यापारी की सूचना पर हरी नगर थाना पुलिस को जांच में मौके से एक खोल मिला था। शाखा में तैनात हवलदार मंदीप को 25 जुलाई को सूचना मिली थी कि व्यवसायी पर गोली चलाने वाला कुलवीर डागर उर्फ जॉहनी दीपाली चौक, रोहिणी आएगा। एसीपी अरविंद यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर मुकेश अंटिल, एसआई प्रवीण दहिया और एएसआई सुरेन्द्र दहिया की टीम ने बस स्टॉप दीपाली चौक पर घेराबंदी कर कुलवीर को 25 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुलवीर ने बताया कि हरी नगर के ही एक व्यक्ति ने उसे व्यवसायी को मारने की सुपारी दी थी। बर्टा पिस्टल भी सुपारी देने वाले ने उपलब्ध कराई थी। उसने कहा था कि अगर वह व्यवसायी की हत्या कर देगा तो पिस्टल उसकी हो जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!