मंत्री श्री शर्मा द्वारा सावन मेले का शुभारंभ

आध्यात्म एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने अरेरा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सावन मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले में महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टॉल्स का निरीक्षण किया। मंत्री श्री शर्मा ने आयोजकों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी। श्रीमती रीता जैन, श्री प्रकाश जैन, श्री अंकित जैन, श्री संजय लोढ़ा सहित जैन परिवार एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।