एम.पी. वनमित्र सॉफ्टवेयर का दो दिवसीय प्रशिक्षण

एम.पी. वनमित्र सॉफ्टवेयर का दो दिवसीय प्रशिक्षण
Spread the love

आदिम जाति कल्याण विभाग के ‘एम.पी. वनमित्र’ सॉफ्टवेयर पर केन्द्रित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रारंभ हुआ। यह साफ्टवेयर वन अधिकार अधिनियम, 2006 की पूरी प्रक्रिया का ऑनलाइन क्रियान्वयन कराता है। इसके माध्यम से मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जो वन अधिकार अधिनियम की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज़ करने जा रहा है। यह सिस्टम महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन (MKCL), पुणे द्वारा विकसित किया गया है। प्रशिक्षण में पहले दिन 26 जिलों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण को प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने सम्बोधित किया। संचालक, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास श्री राकेश सिंह ने प्रस्तावना रखी। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी, सीइओ, डीएफओ, एसी (ट्रायबल) एसडीएम, एसडीओ (फॉरेस्ट), DeGM एवं 2 मास्टर ट्रेनर मौजूद थे। विभाग से श्री के.के. पबिया, श्री विश्रुत मानिक, श्री रितेश अग्रवाल समेत आदिम जाति क्षेत्रीय विकास कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। पहले दिन 156 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण ट्रेनिंग हुई। दूसरे दिन 30 जुलाई को शेष 26 जिलों के प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षण लेंगे। MKCL की तरफ से श्री योगेश बिचकुले, श्री सुनील रजक, श्री पंकज तिवारी ने प्रशिक्षण दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!