रेल मार्ग के मरम्मतीकरण के कारण बड़ी संख्या में गाड़ियां होगी प्रभावित

उत्तर रेलवे द्वारा संरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सेक्शन के अम्बाला सिटी-शम्भू-अम्बाला सिटी स्टेशनों के बीच किमी. 272/19-22 क्रमश: अप एवं डाउन लाइनों पर 4 लेन वाले रोड ओवर ब्रिज के लिये 56 मीटर स्पेन के गर्डर का संस्थापन कार्य दो चरणों में किया जायेगा । इसके कार्यान्वयन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा दो-दो घंटे के 5 ट्रैफिक ब्लॉक एवं चार घंटे की अवधि का एक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा । परिणामस्वरूप, निम्नलिखित रेलगाड़ियाँ निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी :-
रेलगाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण : दिनांक 06.08.2019 को चलने वाली 54553 अम्बाला-धूरी पैसेंजर, 54551 अम्बाला-बठिंडा पैसेंजर अम्बाला तथा पटियाला के बीच जबकि 54552 धूरी-अम्बाला पैसेंजर पटियाला-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।
रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन: दिनांक 05.08.2019 को चलने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस बरास्ता चण्डीगढ़ होकर चलेगी ।दिनांक 06.08.2019 को चलने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस बरास्ता चण्डीगढ़ होकर चलेगी तथा यह सरहिंद स्टेशन पर नहीं ठहरेगी । दिनांक 06.08.2019 को चलने वाली 64516 नंगल डैम-अम्बाला मेमू बरास्ता मोरिंडा-चण्डीगढ़ होकर चलेगी।
रेलगाड़ियों का पुनर्निर्धारण: दिनांक 31.07.2019, 10.08.2019, 13.08.2019 तथा 19.08.2019 को चलने वाली 54551 अम्बाला-बठिण्डा पैसेंजर दोपहर 12.55 बजे के स्थान पर दोपहर 02.40 बजे प्रस्थान करेगी। दिनांक 06.08.2019 को चलने वाली 76645 अम्बाला-जलंधर सिटी डेमू दोपहर 02.40 बजे के स्थान पर सांय 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।