मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा मुख्यालय में पहुंचकर शुक्रिया अदा किया

राज्य सभा में ट्रिपल तलाक़ बिल पास होने के बाद आज मुस्लिम महिलाओं ने ख़ुशी का इज़हार करने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुँची। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को शुक्रिया अदा किया। भाजपा मुख्यालय बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं पहुंची। मिठाई बांटी और ढ़ोल बजाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, महामंत्री कुलदीप सिंह चहल, राजेश भाटिया उपस्थित थे।