रूस के माउंट एलब्रुस में लहराएगा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का झण्डा

रूस के माउंट एलब्रुस में लहराएगा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का झण्डा
Spread the love

जल्द ही रूस के 18 हजार 510 फीट ऊचे माउंट एलब्रुस में मध्यप्रदेश का “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का झण्डा लहरायेगा। माउंट एवरेस्ट फतहकरने वाली प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही कुमारी मेघा परमार को महिला बाल विकास द्वारा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। मेघा परमार “ट्रस्ट मी” – ”बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” का झण्डा लेकर 2 अगस्त को माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करेंगी। कुमारी मेघा इस अभियान के माध्यम से माता-पिता को अपनी बेटियों पर भरोसा करने का संदेश देंगी। कुमारी मेघा परमार ने प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री अनुपम राजन से मुलाकात कर उन्हें अभियान की जानकारी दी। श्री राजन ने कुमारी मेघा को माउंट एलब्रुस पर विजय हासिल करने के लिये शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि कुमारी मेघा बेटियों के लिये नई प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है। श्री राजन ने कहा कि इस अभियान के लिये विभाग उनकी हर सम्भव मदद करेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!