कॉलेजों में एक अभियान धरती के श्रंगार का पौधा-रोपण कार्यक्रम

कॉलेजों में एक अभियान धरती के श्रंगार का पौधा-रोपण कार्यक्रम
Spread the love

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़ने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एक से 20 अगस्त तक ”एक अभियान धरती के श्रृंगार का” पौधा-रोपण कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएँ वृक्ष मित्र की सामूहिक शपथ लेकर चिन्हित स्थान पर पौधा-रोपण करेंगे, जिसे राजीव गांधी ग्रीन कॉरीडोर के नाम से जाना जायेगा। छात्र-छात्राएँ संकल्प लेंगे कि वे अपने मित्र, परिजन या अन्य प्रियजन के जन्म-दिवस और अन्य खुशियों के मौके पर उसे उपहार स्वरूप पौधा देंगे। जिस पौधे को लगाया है, उसकी अपने परिवार की तरह सदैव देखभाल करेंगे। अपने बुजुर्गों को याद रखने के लिए घर के आँगन में पीपल का वृक्ष लगाने, किसी वृक्ष को हानि न पहुँचाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का उपयोग न करने और इसका पालन परिवार और समाज भी करे, इसके लिए प्रयासरत रहने की शपथ लेंगे। पौधा-रोपण कार्यक्रम में 20 अगस्त तक सेल्फी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएँ ग्रीन कॉरीडोर में पौधारोपण कर सेल्फी लेंगे और 10 शब्दों में जागृति संदेश के साथ कॉलेज में जमा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण विषयक भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता भी होगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!