दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 26 अगस्त तक

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 26 अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सत्र बुलाने की मंजूरी दी गई। अगर विधानसभा सत्र की अवधि और नहीं बढ़ाई गई तो मानसून सत्र के दौरान तीन ही बैठकें होंगी, क्योंकि 24 और 25 अगस्त को शनिवार और रविवार है। एक अधिकारी के अनुसार, सत्र के दौरान अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण, मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर और 200 यूनिट तक बिजली के उपभोग के लिए कोई शुल्क नहीं देने जैसे निर्णयों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इन मुद्दों पर विपक्ष के नेता विधानसभा में विरोध भी कर सकते हैं। केजरीवाल सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं। यह उनकी सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र है। अगले छह महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी दल चुनाव के मोड में आ गए हैं और विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।