जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान हर बच्चे का अधिकार : प्रमुख सचिव श्री राजन

जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान हर बच्चे का अधिकार : प्रमुख सचिव श्री राजन
Spread the love

प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत भीमनगर आँगनवाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान की शुरूआत कराई जाये। यह हर बच्चे का अधिकार है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, परिवार के सदस्य और पति को यह अधिकार बच्चे को देना होगा। श्री राजन ने कहा कि हर परिवार तक यह जानकारी पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। श्री अनुपम राजन ने कहा कि वर्तमान समय में भी 100 में से केवल 30 प्रतिशत महिलाएँ ही बच्चों को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराती हैं। उन्होंने कहा कि माँ का दूध बच्चे के मस्तिष्क विकास के लिये बहुत जरूरी है। यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और उसे कई प्रकार के संक्रमण से भी बचाता है। प्रमुख सचिव ने बताया कि महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बच्चे के लिये स्तनपान की महत्ता को समझने और इसके प्रति जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस कड़ी में पूरे सप्ताह रैली, स्व-सहायता समूहों से चर्चा तथा सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की चौपाल कर बच्चे को जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान कराने के महत्व की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नवाचार के रूप में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को स्तनपान के महत्व को दर्शाती फ्रेण्डशिप बैण्ड, बाँधकर वचन लेंगी कि सभी बच्चों को जन्म के एक घण्टे के अंदर माँ का ही दूध मिले।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!