उप राष्ट्रपति की इंदौर यात्रा की तैयारियों के लिये वीडियो कान्फ्रेंस संपन्न

मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहंती ने उप राष्ट्रपति श्री वैंकया नायडू के इंदौर प्रवास के लिए जारी तैयारियों के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य सचिव श्री मोहंती ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में विमानतल और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, संचार, फ्यूलिंग सहित व्यवस्थागत जानकारियाँ प्राप्त की। श्री नायडू 8 अगस्त को श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं। उप राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे विमान से इंदौर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त इंदौर श्री आकाश त्रिपाठी सहित इंदौर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए।