आमजन के लिये हमेशा खुला है राजभवन : राज्यपाल श्री टंडन

आमजन के लिये हमेशा खुला है राजभवन : राज्यपाल श्री टंडन
Spread the love

राज्यपाल श्री लालजी टंडन रविवार को राजभवन में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने अधिकारियों को राजभवन एवं कार्यालयीन कार्य संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि आमजन के लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। श्री टंडन ने निर्देश दिये कि उनसे जो भी मिलना चाहे, उसे सरलता से मिलने की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राजभवन आम जनता के लिए है। राज्यपाल ने निर्देश दिये कि बच्चों और युवाओं के लिये राजभवन अवलोकन की पूर्व व्यवस्था को और अधिक सहज तथा बेहतर बनाने के प्रयास किये जायें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!