दिल्ली : झमाझम बारिश, कई इलाकों में पानी भरा व ट्रैफिक जाम

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह ही काले घने बादल छा गए जिससे दिन में अंधेरा हो गया। बारिश की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते कहीं-कहीं ट्रैफिक जाम हुआ। हालांकि लोगों ने बारिश होने पर राहत की सांस ली क्योंकि पिछले काफी दिनों से दिल्लीवासी उमस भरी गर्मी से परेशान थे। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों पर तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, करिकल और केरल के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।