आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद डोभाल जम्मू-कश्मीर दौरे पर

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद डोभाल जम्मू-कश्मीर दौरे पर
Spread the love

नई दिल्ली/जम्मू
आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। वहीं राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं, जहां वह आम लोगों से बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने शोपियां के लोगों से मुलाकात कर उनके साथ खाना खाया। एनएसए की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें वह कश्मीरियों के साथ बातचीत करते दि​खाई दे रहे हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राज भवन में मुलाकात की और राज्य के आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की। राज भवन के प्रवक्ता के अनुसार संसद में जम्मू कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्यपाल और डोभाल ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दोनों ने आम जनता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के लगातार चौकस रहने ,सतर्कता बनाए रखने, और पूर्ण तैयारी रखने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल और डोभाल ने विभिन्न विभागों से अपने कामकाज में तालमेल बनाए रखने को भी कहा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!