आदिवासी संस्कृति उत्सव में शामिल होंगे मंत्री श्री वर्मा

लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित आदिवासी संस्कृति उत्सव में शामिल होंगे। उत्सव में 2 हजार कलाकार एक साथ आदिवासी लोक संस्कृति पर केन्द्रित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस दिन आदिवासी वर्ग की रैली भोपाल नगर के 3 स्थानों 11 मील चौराहा, गाँधी नगर और भेल से कमला पार्क होते हुए रवीन्द्र भवन पहुँचेगी।