UGC ने दिए निर्देश- 10 अगस्त तक अपडेट करें शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी

नई दिल्ली
देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को शिक्षकों के कुल पदों और खाली पदों की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करनी अनिवार्य है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 10 अगस्त तक संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन के नाम पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि आयोग ने 31 जुलाई तक सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए रिक्त पदों की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करने को कहा था।
ज्यादातर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया है। कई विश्वविद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू तक नहीं हो पाई है। इसलिए यह अंतिम निर्देश दिया जाता है कि वे 10 अगस्त तक कुल शिक्षकों, शिक्षकों के खाली पदों, आरक्षित सीटों समेत शिक्षक भर्ती संबंधी विज्ञापन की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपडेट करें। विश्वविद्यालयों को फैकल्टी पोर्टल लिंक पर यह जानकारी अपडेट करनी होगी।