आज से ”एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड” योजना शुरू

नई दिल्ली। आज यानी 9 अगस्त से देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का काम शुरू हो गया है। केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने वीडियों क्रांफ्रेंसिंग के जरिए योजना का उद्घघाटन किया। इस मौके पर उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास ने कहा कि इस योजना से आम लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। इसके तहत आम लोग अब किसी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहेंगे। दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी। मौजूदा समय में आंध्र प्रदेश, हरियाणा समेत कई प्रदेशों में 100 फीसदी दुकानो पर पीओएस मशीनें उपलब्ध हो गई हैं। इस योजना को लागू करने के लिए 100 फीसदी पीडीएस दुकानों पर पीओएस लगानी होगी। रामविलास पासवान ने बताया कि इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो नौकरी के बेहतर अवसरों के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं। मतलब साफ है कि अगर आप बिहार-उत्तर प्रदेश से अब दिल्ली में नौकरी करने आए हैं तो अब आपको आसानी से पीडीएस दुकान पर राशन मिल जाएगा।