आईपीएस अधिकारी ए शंकर राव सिक्किम के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त

गंगटोक,
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए शंकर राव को सिक्किम का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है, एक सरकारी अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई। सिक्किम कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी ए शंकर राव ने निवर्तमान डीजीपी एस डी नेगी की जगह ली।
बता दें. एस डी नेगी का श्रम विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है। राव वर्तमान में नई दिल्ली में राज्य पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यालय में विशेष ड्यूटी पर अधिकारी के रूप में तैनात हैं। एक शंकर राव तत्काल प्रभाव से सिक्किम के नए डीजीपी होंगे, यह अधिसूचना राज्य सरकार के प्रधान सचिव तेनजिंग गेलेक ने जारी की थी।