ओडिशा में भारी बारिश, बढ़ा बाढ़ का खतरा

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के प्रभाव से एक तरफ जहां पश्चिम-दक्षिण ओडिशा के विभिन्न नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब उत्तर ओडिशा के बालेश्वर जिले में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बालेश्वर जिले के बस्ता ब्लाक अंतर्गत मथानी में रविवार को जलका नदी का जलस्तर बढ़ जाने से इस नदी के प्रभाव क्षेत्र में आने वाले इलाकों के लोगों में बाढ़ की संभावना को लेकर भय का माहौल बन गया है।
कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो जाने के बाद बालेश्वर, मयूरभंज, ढेंकानाल, अनुगुल, बौद्ध, सोनपुर, कंधमाल, कलाहांडी, रायगड़ा तथा कोरापुट जिले में भी एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह राज्य के विभिन्न जगहों जैसे झारसुगुड़ा में सर्वाधिक 78.2 मिमी., बारीपदा में 63.4 मिमी., कटक में 39.4 मिमी., भुवनेश्वर, सुन्दरगड़ में 25 मिमी तथा तालचेर में 35 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई है। कम दबाव के क्षेत्र बनने की संभावना के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।