AIIMS जाकर सीएम केजरीवाल ने जाना हाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली को देखने वाले नेताओं की आवाजाही लगातार जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी रविवार को एम्स पहुंचे और जेटली का हाल जाना।
केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा ‘मैं अरुण जेटली के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द से तबीयत में सुधार के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं’। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी रविवार को एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना। इनके अलावा भी कई अन्य लोगों का भी एम्स पहुंचना लगातार जारी है।
शनिवार को भी कई नेता पहुंचे एम्स
शनिवार को भी अरुण जेटली का हाल जानने के लिए कई केंद्रीय मंत्री और नेता एम्स पहुंचे थे। एम्स ने 10 अगस्त के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार, जेटली को एक्स्ट्रा-कॉरपोरियल मैम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन (इक्मो) पर रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक जब मरीज का फेफड़ा व हार्ट काम नहीं करता और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है तो वेंटिलेटर सपोर्ट से ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता। ऐसे में एक्मो मशीन का सपोर्ट दिया जाता है। इसे हार्ट लंग मशीन भी कहते हैं।
मई 2018 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन
बता दें कि अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। बीमारी की वजह से वे 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं हुए। अरुण जेटली का 14 मई 2018 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। इसके लिए उन्होंने अप्रैल, 2018 की शुरुआत से ही मंत्रालय आना बंद कर दिया था। इस दौरान पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालते रहे।
सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन
अरुण जेटली का सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन हो चुका है। लंबे समय से मधुमेह के कारण वजन बढ़ने की समस्या के निदान के लिए यह ऑपरेशन किया गया था। यह ऑपरेशन पहले मैक्स हॉस्पीटल में हुआ था। लेकिन बाद में कुछ दिक्कतें आने के कारण उन्हें एम्स स्थानांतरित किया गया था। कुछ साल पहले उनके हृदय का भी ऑपरेशन हो चुका है।