दिल्ली: AIIMS में लगी आग के मामले में हौजखास थाने में मामला दर्ज

शनिवार शाम को AIIMS की बिल्डिंग में आग लग गई थी। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 42 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस मामले को लेकर हौजखास पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। बता दें, शनिवार शाम पांच बजे के आसपास इमरजेंसी वार्ड के करीब टीचिंग ब्लॉक में आग लग गई थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की तुरंत काम पर लग गई जिसकी वजह से आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 42 गाड़ियों को लगाया गया था। आग पर लगभग काबू पा लिया गया था, लेकिन अचानक से आग फिर से भड़क गई जिसके बाद आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। AIIMS देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहा देश के कोने-कोने से मरीज इलाज करवाने आते हैं। ऐसे हालात में यहां अनहोनी की बहुत बड़ी संभावना बनी रहती है। हालात पर खुद देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन नजर बनाए हुए थे। एम्स की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि जिन मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया था उन्हें आज शाम तक वापस अपने वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें, किसी तरह के खतरे से बचने के लिए इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया था।