एमपी के 148 नए जजों में हैं शीर्ष पर…..

एमपी के 148 नए जजों में हैं शीर्ष पर…..
Spread the love

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा आयोजित सिविल जज वर्ग-दो परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें सामान्य वर्ग के 93, अन्य पिछड़ा वर्ग के 25, अनुसूचित जाति के 20 व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 10 उम्मीदवार सफल हुए हैं. सभी वर्गों में इस बार छात्राओं का दबदबा रहा. हाईकोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ-मार्क्स 211.5, ओबीसी के लिए 200.5, एससी के लिए 181 व एसटी के लिए 180.5 रखे गए थे.

घोषित किए गए परिणामों के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है, जिसमें अनारक्षित वर्ग के 18, ओबीसी के 5 व एससी के 6 आवेदक शामिल हैं. जसविता शुक्ला, शिखा चतुर्वेदी, रेखा द्विवेदी व प्राची चौधरी ने कुल अंक 450 में से क्रमश: 304, 300 व 296.5-206.5 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में शुरुआती स्थान हासिल किया. पांचवें स्थान पर भी 293.5 अंकों के साथ अंकिता जैन के रूप में छात्रा ने ही बाजी मारी. छठवें स्थान पर छात्र ब्रजेश कुमार चंसौरिया ने भी 293.5 अंक हासिल किए.

ओबीसी से राजेश, अभिषेक व तनुश्री सहित 25 सफल हुए- राजेश अनशेरिया व अभिषेक साहू ने 265-265 अंक हासिल किए जबकि छात्रा तनुश्री शिवहरे ने 264 अंक के साथ मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इन तीनों को मिलाकर इस श्रेणी में कुल 25 आवेदक सफल रहे. एससी कैटेगरी से प्रीति परिहार, प्रीति प्रसाद व निशा कुरील सहित 29 ने मारी बाजी- प्रीति परिहार ने 261.5 अंकों के साथ मेरिट सूची में पहला स्थान दर्ज किया, जबकि प्रीति प्रसाद व निशा कुरील ने 260.5-260.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान साझा किया.अनिरुद्ध कुमार उचारिया ने 256.5 अंक के साथ मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इनके अलावा कुल 29 आवेदक इस श्रेणी में सफल हुए.

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!