आरएफआईडी के बिना टैग वाले वाहनों की एंट्री आज रात से होंगी बंध

नई दिल्ली
व्यावसायिक वाहनों पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग शुक्रवार दिन में ही लगा लेना होगा क्योंकि बिना टैग वाले वाहनों को रात 12 बजे बाद दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बिना टैग प्रवेश करने वाले वाहनों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा। तीनों एमसीडी की नोडल एजेंसी के तौर पर दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने साफ कर दिया है कि टैग लगाने के लिए अब किसी भी कीमत पर तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। दक्षिणी दिल्ली एमसीडी के मुताबिक जिन व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करना है, उन पर शुक्रवार दिन में ही टैग लगाना होगा। अब तक एक लाख 35 हजार से अधिक आरएफआईडी टैग की बिक्री हुई है। जिन वाहन मालिकों ने टैग नहीं लिया है वह टैग प्राप्त कर लें। 13 टोल नाकों के अलावा छह स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां से टैग प्राप्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्टर यूनियन की अपील पर एमसीडी ने 16 अगस्त से समय सीमा ढ़ाकर 23 अगस्त कर दिया था।