स्वाति मालिवाल ने स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने नवादा के दो स्पा सेंटर में छापेमारी कर दर्जनों युवकों व युवतियों को पकड़ा।
इस छापेमारी की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर वीडियो आदि पोस्ट कर दी। उन्होंने जानकारी दी है कि स्पा सेंटरों के हर कमरे में उन्हें इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, नवादा के जैस्मिन स्पा में स्कूल की छात्रा के साथ कमरे में 2 आदमी नंगे पाए गए। पूछने पर कबूला सेक्स रैकट चल रहा है। कितने घटिया आदमी हैं जो दूसरों की बहनों को खुशी से रौंदते हैं! पुलिस और एमसीडी की नाक के नीचे गोरख धंधा कैसे फल फूल रहा है? कौन जिम्मेदार है? बंद क्यूं नहीं करते?