रेल पटरी पर चढ़ा ट्रेलर, रेल सेवा बाधित

जासं, भुवनेश्वर :
रायगड़ा जिले के मुनीगुड़ा रेल फाटक के पास शुक्रवार को एक टैंकर का ब्रेक फेल होने के कारण वह रेल पटरी पर चढ़ गया। इससे मुनीगुड़ा-रायगड़ा के बीच रेल यातायात बाधित हुआ। रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्रेन के जरिए करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को रेल पटरी से हटाने के बाद रूट पर रेल परिचालन सुचारु हो सका। इस दौरान मुनीगुड़ा रेल स्टेशन पर गांधी धाम पुरी एक्सप्रेस काफी समय तक रुकी रही। रेल पुलिस टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि टैंकर चालक की समझबूझ के चलते कई लोगों की जान बच गई है, जिसके लिए लोगों ने उसके कदम की सराहना की है।
बताया गया है कि टैंकर विशाखापत्तनम से एल्यूमीनियम पाउडर लेकर झारसुगुड़ा की तरफ जा रहा था। इसी समय अचानक मुनीगुड़ा रेलवे फाटक के पास गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद चालक ने गाड़ी को मजबूरी में रेल लाइन की तरफ मोड़ दिया जिससे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी पर चढ़ गया। यदि ड्राइवर ने ऐसा नहीं किया होता तो फिर रेल पटरी के पास मौजूद बस स्टैंड एवं आसपास अस्थाई दुकानों को भारी नुकसान हुआ होता। टैंकर चालक के इस कौशल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।