राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पहली बार मानव तस्करी का मामला किया दर्ज

नई दिल्ही
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल में मंजूर किए गए एनआईए अधिनियम के तहत पहली बार मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। यह मामला बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी में संलिप्तता और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बांग्लादेश की महिलाओं की तस्करी करने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में हैदराबाद पुलिस ने अप्रैल में मोहम्मद यूसुफ खान, उसकी पत्नी बिथी बेगम और पश्चिम बंगाल में रहने वाले सोजीब को गिरफ्तार किया था जो हैदराबाद में रह रहा था। उन्होंने बताया कि खान और बेगम हैदराबाद के उप्पुगुड़ा में देह व्यापार का गिरोह चलाते थे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर 21 अप्रैल को एक परिसर पर छापा मारा और पांच बांग्लादेशी महिलाओं को मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को मामला हैदराबाद के केंद्रीय अपराध स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता और इसके अंतरराज्यीय तथा सीमा-पार से संबंध होने के चलते एनआईए ने विस्तृत तहकीकात के लिए केस को अपने हाथ में ले लिया।