कमलनाथ ने किया पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन

कमलनाथ ने किया पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन
Spread the love

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां तरंग प्रेक्षागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जबलपुर और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया। पोषण आहार प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत किया गया था। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित करने के संकल्प पत्र पर हसताक्षर भी किये । श्री नाथ ने इस अवसर पर पोषण आहार से संबंधित गतिविधियों पर तैयार की गई सीडी का विमोचन भी किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं में सारेगामा गायन प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली और लाडो अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर इशिता विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया । बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत तीरंदाजी में एशियन गेम्स की सिल्‍वर मेडल विजेता और पास्को की ब्रांड एम्बेसेडर मुस्कान किरार एवं राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उन्नति तिवारी का भी सम्मान मुख्यमंत्री ने किया तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत अर्पिता केवट एवं आर्वी चौधरी को प्रमाणपत्र प्रदान किये । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नाथ ने आजीविका मिशन के अंतर्गत 150 स्वयं सहायता समूहों को 18 लाख 35 हजार रुपये की चक्रिय राशि, 48 समूहों को 36 लाख रुपये की सामुदायिक निधि एवं 133 समूहों को एक करोड़ 36 लाख रुपये की साख सीमा राशि का वितरण किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!