हंसराज अहीर का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में CRPF जवान समेत 2 की मौत

नागपुर
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता हंसराज अहीर के काफिले में शामिल वाहन गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस हादसे में CRPF का एक जवान और गाड़ी चला रहे महाराष्ट्र पुलिस के जवान की मौत हो गई। यह हादसा चंद्रपुर-नागपुर रोड पर हुआ। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा दस्ते में शामिल वाहन के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने सिक्योरिटी कॉनवॉय में शामिल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।