रायपुर में कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में स्थित पचमढ़ी में बाइक राइडिंग के लिए गए छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की रात बाइक राइडर्स टीम की पार्टी चल रही थी, इसी दौरान निजी गनमैन को पार्टी में लाने को लेकर दुर्ग के ठेकेदार हनी उर्फ हरसिमरन सिंह से विवाद हो गया। कपिल ने कहा कि पार्टी में गनमैन को शामिल नहीं करना चाहिए, इसी बात से नाराज होकर हनी ने गनमैन धर्मपाल सिंह को गोली चलाने को कहा। गनमैन धर्मपाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कपिल को गोली मार दी। कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने के बाद होटल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद हरसिमरन सिंह और उसका गनमैन धर्मपाल सिंह से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पचमढ़ी में बाइक राइडर्स ने तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां देशभर से बाइक राइडर आए थे, जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 22 बाइक राइडर्स पचमढ़ी गए थे। इसमें रायपुर के चर्चित कारोबारी तिलकराज कक्कड़ का इकलौता बेटा कपिल अपने साथियों के साथ गया था।