आउटर मणिपुर लोकसभा सीट: कौन-कौन है उम्मीदवार, किसके बीच होगी कड़ी टक्कर

पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य मणिपुर में बीजेपी की नजर दोनों संसदीय सीटों पर कब्जा जमाने की होगी. हालांकि राज्य के आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है और बीजेपी इस बार यहां से कमल खिलाने चाहेगी. यहां पर पहले चरण (11 अप्रैल) में मतदान होगा.
आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के होलेम शोखोपाओ मैट, कांग्रेस के जेम्स, नगा पीपुल्स फ्रंट के लोर्हो एस फोज और एनसीपी के अंगम कारुंग कोल के बीच है.
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लोकसभा की 2 सीटें हैं. इन 2 सीटों के नाम बाहरी मणिपुर और आंतरिक मणिपुर है. इस राज्य की सीमाएं नागालैंड, मिजोरम और असम के अलावा म्यांमार से लगती हैं. मणिपुर को भारत का बेहद संवेदनशील सीमावर्ती राज्य मान जाता है. अगर शब्द की दृष्टि से देखें तो मणिपुर का शाब्दिक अर्थ ‘आभूषणों की भूमि’ है.