ओडिशाः विशाखा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे हुए अलग, कोई हताहत नहीं

भुवनेश्वर:
ओडिशा के खुर्दा जिले में शनिवार को भुवनेश्वर से सिकंदराबाद जा रही विशाखा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे इंजन से अलग हो गए। पूर्वी तटीय रेलवे के अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हादसे के कारण ट्रेन के समय में विलंब हुआ।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10.21 बजे बालूगांव रेलवे स्टेशन के निकट एसी-टू टियर और एस-1 कोच एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद कोच को जोड़ा गया और फिर ट्रेन आगे बढ़ गई। अधिकारियों ने बताया कि कोचों के बीच लॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण हादसा हुआ। सुरक्षा के नजरिये से कोचों के बीच लॉकिंग को बेरहामपुर और विशाखापट्टनम में दोबारा चेक किया गया।