गुंजन का बड़ा वजन हुई स्वस्थ “खुशियों की दास्तान”

गुंजन का बड़ा वजन हुई स्वस्थ “खुशियों की दास्तान”
Spread the love

बनखेडी निवासी रामचरण कहार की पुत्री  गुंजन का जन्म के समय वजन सामान्य था। परंतु जब वह 1 वर्ष 8 माह की थी तब  उसका वजन 7 . 40 किलोग्राम  हो गया था और वह  कुपोषित की श्रेणी में आ गई । गुंजन को जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान कराया गया। छह माह की होने के उपरांत बालिका को ऊपरी आहार खिलाना शुरू कर दिया गया था  परंतु बालिका को उल्टी दस्त होने कारण पोषण स्तर में गिरावट आ गई एवं अप्रैल 2019 में बालिका अति वजन की श्रेणी में आ गई जिससे बालिका को नियमित आंगनवाड़ी केंद्र पर बुलाया गया और टी. एच. आर से बने पौष्टिक व्यंजन थर्ड मिल में प्रतिदिन नाश्ता एवं भोजन खिलाया गया  एवं माता-पिता को साफ सफाई की समझाइश दी गई और  पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित ग्रह भेंट की गई है। निरंतर प्रयास से बालिका का वजन 8 किलोग्राम हो गया एवं सामान्य वजन  श्रेणी में आ गई। वर्तमान में बालिका का वजन 8.80 किलोग्राम है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर के  प्रयास एवं माता-पिता की देखरेख से वर्तमान में बालिका सामान्य की श्रेणी में एवं पूर्णता स्वस्थ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!