केजरीवाल का तिवारी पर तंज: मनोज तिवारी “रिंकिया के पापा” अच्छा गाते हैं…!

केजरीवाल का तिवारी पर तंज: मनोज तिवारी “रिंकिया के पापा” अच्छा गाते हैं…!
Spread the love

दिल्ली में एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पर व्यंग कसा है। कार्यक्रम के दौरान जब केजरीवाल से जब ये पूछा गया कि क्या आप मनोज तिवारी को एक विरोधी चेहरे के तौर पर देखते हैं तो उनका जवाब कुछ इस तरह रहा। उन्होंने कहा ‘मैंने एक बार और बोला था कि मनोज तिवारी गाते बहुत अच्छा हैं। आप लोगों ने रिंकिया के पापा सुना है, सुनना चाहिए, बहुत अच्छा गाना है। इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत एक किस्से से की उन्होंने किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक बीजेपी कार्यकर्ता आया और उसने कहा कि मैं इस बार आपको वोट दूंगा क्योंकि मेरा अकेला बेटा है, उसका भविष्य अंधेरे में नजर आता था। आपने जो सरकारी स्कूलों में बदलाव किया, उससे मुझे उम्मीद मिली है। आपने मेरे बेटे का भविष्य बना दिया। अब अगर मैंने आपको वोट नहीं दिया तो मैं अपने बेटे अपने परिवार के साथ गद्दारी करूंगा. केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले 5 सालों में अपने विरोधियों का दिल जीता है, दुआएं कमाई हैं। हमने पिछले 5 सालों में हमने सबके लिए काम किया है। विरोधी के तौर पर मनोज तिवारी को देखने की बात पर केजरीवाल ने आगे कहा कि हम सिर्फ जनता की लड़ाई लड़ेंगे और जो जनता तय करेगी वही होगा. हमारे लिए जनता महत्वपूर्ण है, हम सिर्फ उसी के लिए लड़ेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!