दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए

दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये हैं। डीएमआरसी के अनुसार अब सेवाएं सामान्य हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के चलते कई स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए थे। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि शनिवार को कोहरे के चलते बीती आधी रात से करीब 46 उड़ानें डायवर्ट कर दी गईं।