राकेश अस्थाना और पूर्व डीजीपी लूथरा समेत अन्य 4 के खिलाफ जांच के आदेश

विवादों से घिरे रह चुके सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के इशारे पर चंडीगढ़ के एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की गई। डॉक्टर की शिकायत के आधार पर अस्थाना, चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी तेजिंदर सिंह लूथरा, दिल्ली वापस जा चुके डीएसपी सतीश कुमार और इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में सीबीआई ने खुद केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सतर्कता अधिकारी यानी सलाहकार मनोज परिदा को लिखा है कि सारा मामला चंडीगढ़ का है। वहीं अधिकारियों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है। इसी कारण केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के सतर्कता अधिकारी ही इस मामले की जांच करें।
जिसके बाज यूटी के सतर्कता अधिकारी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करके शिकायतकर्ता डॉक्टर मोहित से पूछा था कि यदि वह अपनी शिकायत पर कायम हैं तो मामले की जांच की जाएगी। उनकी हामी के बाद यह कार्रवाई की गई है। वर्तमान में राकेश अस्थाना नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो में और तेजिंदर लूथरा दिल्ली पुलिस में तैनात हैं।