दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, फिर ठंड बढ़ने का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, फिर ठंड बढ़ने का अनुमान
Spread the love

राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे, कहीं-कहीं बारिश भी हुई। शाम को हल्की बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आज सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।’ इस दौरान नमी का स्तर 95 फीसदी दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘मौसम विभाग ने शाम तक हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। कई जगहों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण लगभग 15 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश के साथ आंधी भी जलवे दिखाएगी तो कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे।
विभाग का यह भी दावा है कि बुधवार को भी दिल्ली का मौसम ऐसे ही रहेगा। उसके बाद सर्दी फिर से लौट आएगी। वैसे राजधानी में बदल रहे मौसम के चलते प्रदूषण का असर कुछ कम हो गया है। इसके बावजूद उसका स्तर खराब ही बना हुआ है। कल राजधानी का प्रदूषण बेहद ही खराब था। पिछले कई दिनों से बेहद खराब चल रहा प्रदूषण कम होकर खराब स्तर पर आ गया है। आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 286 पर था। चूंकि आज भी हल्की बारिश हुई है, इसलिए इसमें और कमी आ सकती है। दूसरी ओर स्काईमेट का भी कहना है कि एक नए और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम गड़बड़ा रहा है। पंजाब में तो बारिश शुरू हो गई है। आज बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी और पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बारिश आएगी। इन भागों में 8 जनवरी तक वर्षा जारी रहने के आसार हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!