अमेरिका तैनात करेगा हिंद महासागर में छह बमवर्षक विमान

अमेरिका तैनात करेगा हिंद महासागर में छह बमवर्षक विमान
Spread the love

अमेरिकी सेना ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए हिंद महासागर में छह बी-52 बमवर्षक विमान तैनात करने की योजना बनाई है। ये लड़ाकू विमान ब्रिटिश अधिपत्य के डियागो गार्सिया में तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि बमवर्षक विमान तैनात करने का ये मतलब नहीं है कि ईरान के खिलाफ हमले का आदेश दिया गया है। यह तैनाती इसलिए की जाएगी ताकि क्षेत्र में सैन्य बल की मौजूदगी और क्षमता दिखाई जा सके। वहीं, ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वे अमेरिका के खिलाफ कोई भी कदम उठाते हैं तो हम इसका जोरदार जवाब देंगे। ईरान के 52 ठिकानें हमारे निशाने पर हैं। इनमें कई सांस्कृतकि जगहें भी हैं। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर इराक की राजधानी बगदाद के हवाई अड्डे पर हवाई हमले किए गए, इस हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी मारे गए थे। जिसके बाद इराक ने रविवार को अमेरिकी सैनिकों और अन्य विदेशी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!