आजमगढ़:मुख्यमंत्री के आगमन पर सख्त रहेगी सुरक्षा

आजमगढ़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनपद के अलावा मऊ व बलिया से भी फोर्स मंगाई गई है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक नाकेबंदी रहेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे किशुनदासपुर आ रहे हैं। गोंदपुर, किशुनदासपुर के पास हेलीपैड बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को डीएम व एसपी ने किशुनदासपुर में पुलिस फोर्स व अधिकारियों की ब्रीफिग की।
ब्रीफिग के बाद एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए जनपद के अलावा मऊ से एक एएसपी, एक सीओ, 50 सब इंस्पेक्टर, 100 आरक्षी, तीन यातायात पुलिस, बलिया से 18 सब इंस्पेक्टर, 90 आरक्षी के अलावा दो कंपनी पीएसी आ चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दो एएसपी, 5 सीओ, 21 इंस्पेक्टर, 133 सब इंस्पेक्टर, 2 महिला सब इंस्पेक्टर, एक महिला इंस्पेक्टर, 5 सौ आरक्षी, 40 महिला आरक्षी, 6 ट्रैफिक पुलिस के जवान, एक टीएसआइ, फायर ब्रिगेड के साथ खुफिया विभाग के लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा पहले से मिली है। आपात स्थिति के लिए मंडलीय अस्पताल को सेफ अस्पताल बनाया गया है और सीएमओ को एबी पाजीटिव ब्लड की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।