ताजमहल के पास कार्तिक की बाहों में नजर आई सारा

मुंबई
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों देशभर के कई शहरों में घूम रहे हैं। हाल ही में सारा और कार्तिक प्रमोशन के लिए आगरा पहुंचे। सारा व्हाइट टाॅप, येलो जैकेट और डेनिम जींस में स्टाइलिश दिखीं।
सारा ने अपने लुक को शेड्स और ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया था। कार्तिक और सारा ने यहां ताजमहल के पास कई पोज दिए। एक तस्वीर में कार्तिक सारा को बाहों में लिए दिखे। कार्तिक-सारा की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ‘लव आजकल’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।
इसकी कहानी बिल्कुल सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण वाली फिल्म जैसी फिल्म में पुराने गानों को ही लिया गया है। फिल्म में सारा, कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा, आरुषि शर्मा समेत कई स्टार्स हैं। सारा वरुण धवन के साथ पिलम कुली नंबर 1 के रीमेक में दिखेंगी। वहीं कार्तिक जाह्ववी कपूर के साथ दोस्ताना 2, और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में दिखेंगी।