देशद्रोह केस में फंसी उर्वशी पूछताछ के लिए पहुंची मुंबई पुलिस स्टेशन

मुंबई
दिल्ली के शाहीन बाग में देश तोड़ने की बात करने वाले शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी करने वाली उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज है। इससे पूर्व अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी। बुधवार को उर्वशी पूछताछ के लिए मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंची। गौरतलब हो कि देशद्रोह के आरोप में एफआईआर के बाद फरार उर्वशी ने सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
बता दें कि इससे पूर्व उर्वशी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत राज्यवैद्य ने उसे राहत देने से इनकार कर दिया था। उर्वशी के वकील ने कहा कि वह सिर्फ 22 साल की है। अंतिम वर्ष की छात्रा है और दो सेकेंड के वीडियो से उसका पूरा करियर खत्म हो जाएगा।
अभियोजन पक्ष ने अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि उर्वशी एक ऐसे शख्स का समर्थन कर रही थीं जो आधिकारिक रूप से देश का दुश्मन है। उसने जांच में सहयोग नहीं किया और सबूत मिटाने की कोशिश की। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस उर्वशी की तलाश में जुटी थी। हालांकि बुधवार को उर्वशी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची।