टीवी एक्टर शाहबाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप

टीवी एक्टर शाहबाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप
Spread the love

मुंबई

टीवी शो चंद्रकांता, राम सिया के लव-कुश, युग, अफसर बिटिया, कर्मफल दाता शनि आदि धारावाहिकों में नजर आ चुके एक्टर शाहबाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। 53 साल के शाहबाज खान मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शाहबाज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। उनके ऊपर एक टीनेजर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज खान पर ‘अपमान करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल’ और ‘महिला के शील भंग के लिए अपमान सूचक शब्‍द या इशारा’ जैसे आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

अधिकारियों ने केस के बारे में ज्यादा जानकारी देने के इन्कार कर दिया, लेकिन केस दर्ज होने पुष्टि की गई है। शाहबाज फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया है। शाहबाज सलमान की फिल्म वीर में भी नजर आए थे। उसके अलावा वो एजेंट विनोद, द हीरो फिल्मों में नजर आ चुके हैं। शहबाज खान हिंदी के साथ ही पंजाबी, गुजराती, कन्‍नड़ और चाइनजीत फिल्‍मों में भी काम कर चुके हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!