परियोजना निदेशक ने ली समीक्षा बैठक

परियोजना निदेशक ने ली समीक्षा बैठक
Spread the love

रामनगर बाराबंकी

परियोजना निदेशक डॉ हरचरण सिंह ने ब्लाक सभागार में ब्लॉक स्तरीय सभी विकास कार्यों की समीक्षा की।और कहा कि कार्यों की पूर्ति जल्द कर ली जाए अगले हफ्ते होने वाली बैठक में अगर कमी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। वीडियो कमलेश कुमार व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अखिलेश दुबे से बारी-बारी मनरेगा पर 14वें वित्त के बारे में जानकारी ली।

चल रहे कार्यों के सापेक्ष भुगतान कितना हुआ कितना लंबित है के बारे में पूछा। मनरेगा के। कौन से काम चल रहे हैं।उसका सामान कितना मिला और सामान कितना बकाया है। यह भी जानकारी ली ब्लॉक में बनवाए गए शौचालयों के बारे में पूछा। तथा 14वें वित्त से हो रहे स्कूलों के कायाकल्प कार्यक्रम की समीक्षा भी की। जब उन्हें बताया गया किसी किसी गांव में चार-चार स्कूल है और बजट की कमी से सभी स्कूलों में कायाकल्प कार्य नहीं हो पा रहा है।

तो उन्होंने कहा अगले बजट में लेकर स्कूलों को प्राथमिकता से कार्य करें।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के दौरान प्रथम किस्त पाने वालों को द्वितीय किस्त व द्वितीय किस्त वालों के तृतीय किस्त दिलाने को कहा। व आवास बनने पर शौचालय मनरेगा से देने को कहा उन्होंने एनआरएलएम के तहत बनाए गए समूह की जानकारी ली। और कहा जल्द ही समूह के खाते खुलवा दें उनको सीसीएल करवा दिया जाए।

समूहों की संख्या जो है वह बढ़ती जाए कम ना पड़े। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सामूहिक विवाह योजना कन्या सुमंगला योजना निशुल्क बोरिंग योजना वृद्धावस्था पेंशन विधवा विकलांग पेंशन आदि के बारे में भी संपूर्ण जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी ग्राम पंचायत अधिकारी रोजगार सेवक टीए पूरी तैयारी से आये। अगर कहीं किसी गांव में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया।

तो संबंधित पर कार्रवाई तय है। समीक्षा बैठक में एडीओ आईएसबी देव नायक समाज कल्याण विनोद मिश्रा ऑडियो सहकारिता के अलावा ग्राम विकास अधिकारी अजय यादव राधेश्याम पाल ज्ञान प्रकाश सिन्हा आनंद सिंह विवेक सोनकर रजनीश शुक्ला ऋषभ पांडे वह रोजगार सेवक शामिल रहे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!