अखिलेश यादव ने समाजवादी योग सन्देश यात्रा का ब्रान्ड अम्बेसडर बनाया योग गुरु अजय कुमार पाठक को

चोपन (सोनभद्र)
योग गुरु ,आचार्य अजय कुमार पाठक अन्ना आंदोलन से ही स्वामी रामदेव से दिल्ली आंदोलन में जब से जुड़े उन्होंने तब से ही योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा,प्रणाली से लोगों का स्वास्थ्य ठीक कर मानव सेवा का कार्य करने लगे, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने “समाजवादी योग संदेश यात्रा” कार्यक्रम का संयोजक बनाकर प्रदेश ही नही पूरे देश मे ये जनजागरूकता के माध्यम से लोगो के उत्तम स्वास्थ्य के साथ लोगो को जागरूक करने का उद्देश्य बनाया है ।
आचार्य अजय कुमार पाठक के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों में बड़े स्तर पर योग शिविर के आयोजन में जाकर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ कैसे प्रदान हो और कैसे अपने विभिन्न बीमारियों मोटापा, शुगर, बीपी, थायराइड, कैंसर, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, पेट की समस्या, सिर दर्द, माइग्रेन पेन तमाम साधन और साध्य रोगों के इलाज के लिए योग और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को सबसे उत्तम चिकित्सा पद्धति बताया है ।
स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में 27 महीने रह कर योग और आयुर्वेद एवं वेद ,शास्त्र ,उपनिषद गीता एवं यज्ञ चिकित्सा की जानकारी लेकर प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न प्रदेशों में जाकर के लोगों को इन सभी चिकित्सा पद्धति का बताने का काम किया है ।
अजय कुमार पाठक के माध्यम से अभी तक कई हजारों लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाया गया है अभी 24 नवंबर को युवक के क्षेत्र में अवार्ड पाकर के इन्होंने आदिवासी इलाके सोनभद्र में भी योग की क्रांति को तेज कर दिया है और नौजवानों में भी योग करने और कराने की उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही है गरीब मध्यम ब्राह्मण परिवार में जन्मे आचार्य अजय कुमार पाठक के माध्यम से अभी लाखों शिक्षकों को तैयार करना है।
जो अपने अपने शहर गांव कस्बों में जाकर के योग आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर मानव सेवा का सर्वोत्तम कार्य कर सकें अभी पुनः अजय पाठक को 19 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुनः योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । अब समाजवादी योग सन्देश यात्रा के तहत लोगो को योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से जनसेवा का कार्य कर लोगो को उत्तम स्वास्थ्य देने का सकल्प बनाया है ।