अगली सुनवाई गुरुवार को, रो पड़ी निर्भया की मा

नई दिल्ली
निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर निर्भया के माता-पिता ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट इस मामले में अब गुरुवार को अगली सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि दोषी पवन के पिता को गुरुवार को कोर्ट द्वारा लीगल ऐड से वकील मिल जाएगा जिसके बाद मामले की सुनवाई की जाएगी। दिल्ली की अदालत ने दोषी पवन गुप्ता को कानूनी मदद देने की पेशकश की जिसने कहा था कि उसके पास वकील नहीं है।
अदालत ने चार दोषियों के खिलाफ फिर से मृत्यु वारंट जारी करने के अनुरोध वाली याचिकाओं की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित की। डीएलएसए ने पवन के पिता को वकील चुनने के लिए अपने पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की एक सूची उपलब्ध कराई। अदालत ने कहा कि कोई भी दोषी अपनी अंतिम सांस तक कानूनी सहायता पाने का हकदार है।
इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान निर्भया की मां आशा देवी कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मेरे अधिकारों का क्या? मैं भी इंसान हूं, मुझे सात साल हो गए, मैं हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगा रही हूं। कृप्या दोषियों को डेथ वारंट जारी करें।
वहीं निर्भया के पिता भी भावुक हो कर कोर्ट में बोल पड़े कि निर्भया के साथ अन्याय हो रहा है। आपकी डयूटी है अन्याय न हो। इस पर जज ने उन्होंने कहा कि आप बैठ जाइए। जिसको लीगल ऐड देना है, मेरा डयूटी है उसे देना। दूसरी तरफ लीगल ऐड से एक वरिष्ठ कोर्ट में आये और उन्होंने वकीलों की लिस्ट दोषी के पिता को दे रहे हैं।