आयुष्मान में मुफ्त इलाज के लिए बायोमेट्रिक जरूरी होगा

आयुष्मान में मुफ्त इलाज के लिए बायोमेट्रिक जरूरी होगा
Spread the love

देहरादून

अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब हर मरीज का बायोमेट्रिक जरूरी होगा। भर्ती और डिस्चार्ज होते समय मरीज को बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को शुरू हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है।

योजना में अस्पतालों के फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ चुके हैं। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में एक ही अस्पताल में मरीज को रखकर रेफर दिखाना, एक मरीज के दो-दो पैकेज दिखाने, एक अस्पताल में भर्ती मरीज को दो अस्पतालों में दिखाने जैसे फर्जीवाड़ा के मामले सामने आ चुके हैं। कई अस्पतालों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वसूली की प्रक्रिया चल रही हैं। फर्जीवाड़े रोकने के लिए बायोमेट्रिक अनिवार्य किया जा रहा है।

केंद्र की प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में भी बायोमेट्रिक 15 फरवरी से लागू होने जा रहा है। प्रदेश में 15 मार्च से बॉयोमेट्रिक अनिवार्य किया जा रहा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में अब 1778 पैकेज कर दिए गए हैं। वहीं, पैकेजों को लेकर आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करते हुए 278 पैकेजों के रेट बढ़ाए गये हैं और 57 पैकेज के रेट घटाए गए हैं।

इसकी सूची निदेशालय से अस्पतालों को उपलब्ध करा दी गई है। अटल आयुष्मान योजना में 15 मार्च से बायोमेट्रिक अनिवार्य किया जा रहा है। इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा। मरीज यदि कार्ड लाना भूल गये तो अंगूठा लगाने पर तमाम डिटेल मिल जाने से उन्हें योजना का लाभ मिल जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!