बड़ा एस्टेरोइड आ रहा है पृथ्वी की ओर

कुतुब मीनार से तीन गुना बड़े आकार का एक विशाल एस्टेरोइड (2008 जीओ 20) करीब 23 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है।
वैज्ञानिकों ने इसे संभावित खतरनाक की श्रेणी में रखा है
25 जुलाई की रात दो बजे यह पृथ्वी से लगभग 28 लाख 70 हजार किमी की दूरी से अपोलो नाम की कक्षा से गुजरेगा। हालांकि इसके पृथ्वी से टकराने की कोई संभावना नहीं है। यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से लगभग आठ गुना अधिक है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे संभावित खतरनाक की श्रेणी में रखा है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की इस पर लगातार नजर
बता दें कि पृथ्वी से सात मिलियन किमी तक की दूरी से गुजरने वाले एस्टेरोइड इस श्रेणी में रखे जाते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस पर लगातार नजर रखे हुए है। यह एस्टेरोइड 220 मीटर चौड़ा है जो कुतुब मीनार से तीन गुने बड़े आकार का है।