रणवीर बेहतरीन सह-कलाकार : शालिनी पांडे

मुंबई
फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की अभिनेत्री शालिनी पांडे का कहना है कि ‘जयेशभाई जोरदार’ में उनके सह-कलाकार रणवीर सिंह काफी अच्छे हैं। शालिनी ने कहा, चूंकि फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए मुझे वहां जाने और राज्य के अनदेखे जगहों पर शूटिंग करने का मौका मिला।
रणवीर से मिलने के लिए सेट पर हर रोज पहुंचने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखना वाकई में शानदार था और मुझे यह देखकर काफी खुशी हुई कि कुछ ने मुझे ‘अर्जुन रेड्डी’ की हीरोइन के तौर पर भी पहचाना और फिल्म में मेरे किरदार का नाम (प्रीति) लेकर मुझे पुकारना शुरू कर दिया।
‘अर्जुन रेड्डी’ लोगों की एक पसंदीदा फिल्म है और फिल्म एक बड़े पैमाने पर देश के लोगों से जुड़ने में कामयाब रही। उन्होंने कहा, लोगों का रणवीर के प्रति प्यार को देखना मेरे लिए काफी चौंकाने वाला रहा। रणवीर एक बेहतरीन सह-कलाकार हैं और हमारे बीच रिश्ता टीम के सदस्य जैसा रहा। उनके स्टारडम की वास्तविकता से मैं प्रभावित हुई।